मुहावरें
परीक्षा के समय आनेवाली कृति :-
1.मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग करना ।
2.दो मुहावरों में से किसी भी एक मुहावरे का अर्थ अपने वाक्य में लिखकर प्रयोग करना है और प्रयुक्त मुहावरा रेखांकित करना ।
2 विकल्प में अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिरसे लिखना है
आपके लिए
पाठ्यपुस्तकों में आए मुहावरों का अर्थ स्वयं जानें और उनका अपने लेखन में अपनी ही भाषा में प्रयोग करें । अर्थ की दृष्टि से दृढ़ करें महत्वपूर्ण मुहावरों को रेखांकित कर अर्थ और वाक्य प्रयोग करने की आदत नियमित रूप से डालने से कठिनाइयाँ कम हो सकती हैं ।
1 नाम- निशान न रहना _ अस्तित्व मिट जाना ।
वाक्य में प्रयोग - भूकंप के कारण गाॅंव का नाम - निशान मिट गया ।
2 मन न लगना - इच्छा न होना ।
वाक्य में प्रयोग- कोरोना के कारण घर पर मन न लगता है ।
3 तिलिस्म टूटना - सच्चाई सामने आना।
वाक्य में प्रयोग- जादूगर की पोल खुल जाने पर उसका तिलिस्म टूट गया ।
4 मुँह लटकाना - निराश होना।
वाक्य में प्रयोग - मनचाहा खिलौना न मिलने पर सियोना मुँह लटका कर बैठ गई ।
5 आँखे फाडकर देखना - आश्चर्य से देखना ।
वाक्य में प्रयोग- साक्षता सर्कस आँखे फाडकर देख रही थी ।
स्वाध्याय और कृतिकार्य
कक्षा दसवीं के पाठ्यपुस्तक में आए हुए सभी मुहावरों की तैयारी कीजिए ।
परीक्षा के समय आनेवाली कृति :-
1.मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग करना ।
2.दो मुहावरों में से किसी भी एक मुहावरे का अर्थ अपने वाक्य में लिखकर प्रयोग करना है और प्रयुक्त मुहावरा रेखांकित करना ।
2 विकल्प में अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिरसे लिखना है
आपके लिए
पाठ्यपुस्तकों में आए मुहावरों का अर्थ स्वयं जानें और उनका अपने लेखन में अपनी ही भाषा में प्रयोग करें । अर्थ की दृष्टि से दृढ़ करें महत्वपूर्ण मुहावरों को रेखांकित कर अर्थ और वाक्य प्रयोग करने की आदत नियमित रूप से डालने से कठिनाइयाँ कम हो सकती हैं ।
1 नाम- निशान न रहना _ अस्तित्व मिट जाना ।
वाक्य में प्रयोग - भूकंप के कारण गाॅंव का नाम - निशान मिट गया ।
2 मन न लगना - इच्छा न होना ।
वाक्य में प्रयोग- कोरोना के कारण घर पर मन न लगता है ।
3 तिलिस्म टूटना - सच्चाई सामने आना।
वाक्य में प्रयोग- जादूगर की पोल खुल जाने पर उसका तिलिस्म टूट गया ।
4 मुँह लटकाना - निराश होना।
वाक्य में प्रयोग - मनचाहा खिलौना न मिलने पर सियोना मुँह लटका कर बैठ गई ।
5 आँखे फाडकर देखना - आश्चर्य से देखना ।
वाक्य में प्रयोग- साक्षता सर्कस आँखे फाडकर देख रही थी ।
स्वाध्याय और कृतिकार्य
कक्षा दसवीं के पाठ्यपुस्तक में आए हुए सभी मुहावरों की तैयारी कीजिए ।
https://testmoz.com/q/2855852 इस लिंक पर जाकर परीक्षा दीजिए ।
No comments:
Post a Comment