शब्द भेद
शब्द के आठ भेद हैं -
विकारी शब्द
जिन शब्दों का रूप-परिवर्तन होता रहता है वे विकारी शब्द कहलाते हैं।
1. संज्ञा
2. सर्वनाम
3. विशेषण
4. क्रिया
अविकारी शब्द (अव्यय )
जिन शब्दों के रूप में कभी कोई परिवर्तन नहीं होता है वे अविकारी शब्द कहलाते हैं।
5. क्रिया-विशेषण
6. संबंधसूचक
7. समुच्चयबोधक
8. विस्मयादिबोधक
1. संज्ञा-
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- प्रयाग, गाय, प्रेम आदि।
संज्ञा के पाँच भेद
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति,प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- सूरत, रामदीन, मुंबई आदि।
2. जातिवाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- बच्चे, रथ, नौकर आदि।
3. भाववाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- स्वराज्य, प्रेरणा, सरलता आदि।
4 समूहवाचक संज्ञा
जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह या झुंड का बोध हो उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- सेना, दल, भीड़ आदि।
5. द्रव्यवाचक संज्ञा-
जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- पानी, दूध, सोना आदि।
स्वाध्याय और गृहकार्य
निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के भेद पहचानिए ।
परदा शालू सेना अंग्रेजी पशुता
कक्षा मिटटी लेखक ख़ुशी चाँदी
रेत सिंहल टोली प्यार कवि
सुजाता शान लोहा पेड़ भीड़
शब्द के आठ भेद हैं -
विकारी शब्द
जिन शब्दों का रूप-परिवर्तन होता रहता है वे विकारी शब्द कहलाते हैं।
1. संज्ञा
2. सर्वनाम
3. विशेषण
4. क्रिया
अविकारी शब्द (अव्यय )
जिन शब्दों के रूप में कभी कोई परिवर्तन नहीं होता है वे अविकारी शब्द कहलाते हैं।
5. क्रिया-विशेषण
6. संबंधसूचक
7. समुच्चयबोधक
8. विस्मयादिबोधक
1. संज्ञा-
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- प्रयाग, गाय, प्रेम आदि।
संज्ञा के पाँच भेद
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति,प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- सूरत, रामदीन, मुंबई आदि।
2. जातिवाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- बच्चे, रथ, नौकर आदि।
3. भाववाचक संज्ञा-
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- स्वराज्य, प्रेरणा, सरलता आदि।
4 समूहवाचक संज्ञा
जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह या झुंड का बोध हो उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- सेना, दल, भीड़ आदि।
5. द्रव्यवाचक संज्ञा-
जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- पानी, दूध, सोना आदि।
स्वाध्याय और गृहकार्य
निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के भेद पहचानिए ।
परदा शालू सेना अंग्रेजी पशुता
कक्षा मिटटी लेखक ख़ुशी चाँदी
रेत सिंहल टोली प्यार कवि
सुजाता शान लोहा पेड़ भीड़
No comments:
Post a Comment