रचना के आधार पर वाक्य के भेद
1) सरल वाक्य
जिन वाक्यों में एक कर्ता और एक मुख्य क्रिया हो उन्हें साधारण वाक्य कहते हैं।(सरल वाक्य भी कहते हैं)
जैसे:-
1) एक राजा था।
2) मनुष्य नाखूनों को काटता रहता है ।
2) संयुक्त वाक्य
जहाँ दो या दो से अधिक उपवाक्य किसी समुच्चय बोधक अव्यय शब्द से जुड़े होते हैं वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं । (दो वाक्य और ,वह,या,अथवा , लेकिन, किंतु, परंतु, अतः,सो, इसलिए जैसे समुच्चय बोधक अव्ययों से जोड़े जाते हैं।)
जैसे:-
१) उस रात रजा साहब सपने में आए और शो के लिए मुझे शुभकामना दी ।
२) मैं शरीर से बूढा हूँ किंतु उत्साह में जवान हूँ ।
3) मिश्र वाक्य
जिन वाक्यों की रचना एक से अधिक ऐसे उपवाक्यों से हुई हो, जिनमें एक प्रधान तथा एक गौण वाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) कल जुहू पर दिन भर विश्राम कर लेंगे तो थकावट दूर हो जाएगी।
२) मन तो करता है कि उन पर जवाबों के तीर चलाऊँ।
कृति कार्य
निम्न वाक्यों के भेद पहचानकर लिखिए ।
१) बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है।
२) आँख खुली तो मैंने स्वयं को बिस्तर पर पाया ।
३) उन्होंने रसोईघर की पीपियाँ टटोली,जो खाली थी ।
४) भारतीय चरित्र के पवित्र होते हैं ।
५) इसी लड़के को पुरस्कृत किया गया था।
६) बादल आए किंतु पानी नहीं बरसा ।
1) सरल वाक्य
जिन वाक्यों में एक कर्ता और एक मुख्य क्रिया हो उन्हें साधारण वाक्य कहते हैं।(सरल वाक्य भी कहते हैं)
जैसे:-
1) एक राजा था।
2) मनुष्य नाखूनों को काटता रहता है ।
2) संयुक्त वाक्य
जहाँ दो या दो से अधिक उपवाक्य किसी समुच्चय बोधक अव्यय शब्द से जुड़े होते हैं वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं । (दो वाक्य और ,वह,या,अथवा , लेकिन, किंतु, परंतु, अतः,सो, इसलिए जैसे समुच्चय बोधक अव्ययों से जोड़े जाते हैं।)
जैसे:-
१) उस रात रजा साहब सपने में आए और शो के लिए मुझे शुभकामना दी ।
२) मैं शरीर से बूढा हूँ किंतु उत्साह में जवान हूँ ।
3) मिश्र वाक्य
जिन वाक्यों की रचना एक से अधिक ऐसे उपवाक्यों से हुई हो, जिनमें एक प्रधान तथा एक गौण वाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) कल जुहू पर दिन भर विश्राम कर लेंगे तो थकावट दूर हो जाएगी।
२) मन तो करता है कि उन पर जवाबों के तीर चलाऊँ।
कृति कार्य
निम्न वाक्यों के भेद पहचानकर लिखिए ।
१) बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है।
२) आँख खुली तो मैंने स्वयं को बिस्तर पर पाया ।
३) उन्होंने रसोईघर की पीपियाँ टटोली,जो खाली थी ।
४) भारतीय चरित्र के पवित्र होते हैं ।
५) इसी लड़के को पुरस्कृत किया गया था।
६) बादल आए किंतु पानी नहीं बरसा ।
No comments:
Post a Comment