अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद
दो प्रश्न होंगे ,रचना के आधार पर वाक्य का भेद पहचानना 1अंक
दो वाक्य दिए जाएंगे उनमें से एक वाक्य को सूचनानुसार परिवर्तित करना है।
परिभाषा
ऐसा सार्थक शब्द समूह जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सके अर्थात वाक्य कहलाता है ।
उदाहरण:-
1) काठमांडू नेपाल की राजधानी है ।
उद्देश्य और विधेय
उपर्युक्त वाक्य में उद्देश्य - काठमांडू विधेय - नेपाल की राजधानी है ।
वाक्य के भेद
(1) अर्थ के आधार पर
(2) रचना के आधार पर
अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद
अर्थ के आधार पर याने वाक्य से प्रकट होने वाला अर्थ तथा उससे सूचित होनेवाली भावना ।
1) विधानार्थक वाक्य
जिस वाक्य से किसी क्रिया के करने या होने की सूचना मिलती है उन्हें विधानार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) एक दिन बाद पूर्णिमा भी थी ।
२) सुबह का समय सैर के लिए अच्छा होता है ।
2) निषेधार्थक वाक्य
जिस वाक्य से किसी कार्य के निषेध या न होने का बोध होता है उन्हें निषेधार्थक (नकारात्मक)वाक्य कहते हैं। जैसे:-
१) यह सोने की कुल्हाडी तो मेरी है ही नहीं।
२) मनुष्य नाखूनों को बढने नहीं देगा ।
3) प्रश्नार्थक वाक्य
जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए, किसी से कोई बात पूछी जाए उन्हें प्रश्नार्थकवाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) क्या तुम खेलोगे?
२) तुम्हारा नाम क्या है?
4) विस्मयार्थक वाक्य
जिन वाक्यों से आश्चर्य याने विस्मय ,हर्ष शोक घृणा आदि भाव धर्म-कर्म हो उन्हें विस्मयार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) वाह ! क्या सुंदर मूर्ति है !
२) हाय ! अब क्या होगा !
5) आज्ञार्थक वाक्य
जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति का बोध होता है उन्हें आज्ञार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) आप चुप रहिए ।
२) आप जा सकते हैं ।
6) इच्छावाचक वाक्य
जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा आशा या आशीर्वाद व्यक्त हो ऐसे वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं ।
जैसे:-
१) नया साल मुबारक हो !
२) सब सकुशल लौटें ।
7) संदेहबोधक वाक्य
जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध होता है उन्हें संदेहबोधक वाक्य कहते हैं।
जैसे:-
१) शायद मैं घर ना रहूंँगा ।
२) वह शायद आप जाए ।
8) संकेतार्थक वाक्य
जिन वाक्यों में यदि......तो ,जो.....तो जैसे संकेतनुमा समुच्चय वाचक अव्ययों से जुड़े संकेत या ताकित मिलती है ऐसे वाक्य जिनमें संकेत आदि का बोध होता है उन्हें संकेतार्थक वाक्य कहते हैं।
जैसे:-
१) जब वर्षा होती है तब फसल अच्छी होती है ।
२) यदि तुम वहांँ होते तो झगड़ा न होता ।
कृति कार्य
वाक्य पहचानकर लिखें
१) अगर मुझे मालूम होता तो मैं इस झंझट में न पड़ता ।
२) हाय!यह कैसी भयकारक घटना है !
३) मनीषा दसवीं में नहीं पढती है।
४) भारत देश की संस्कृति प्राचीन है ।
५) तुम मेरी सगी बहन नहीं हो ।
६) तुम्हारे गांँव में रेल नहीं है ?
७) आज उमेश की परीक्षा खत्म हुई होगी ।
दो प्रश्न होंगे ,रचना के आधार पर वाक्य का भेद पहचानना 1अंक
दो वाक्य दिए जाएंगे उनमें से एक वाक्य को सूचनानुसार परिवर्तित करना है।
परिभाषा
ऐसा सार्थक शब्द समूह जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सके अर्थात वाक्य कहलाता है ।
उदाहरण:-
1) काठमांडू नेपाल की राजधानी है ।
उद्देश्य और विधेय
उपर्युक्त वाक्य में उद्देश्य - काठमांडू विधेय - नेपाल की राजधानी है ।
वाक्य के भेद
(1) अर्थ के आधार पर
(2) रचना के आधार पर
अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद
अर्थ के आधार पर याने वाक्य से प्रकट होने वाला अर्थ तथा उससे सूचित होनेवाली भावना ।
1) विधानार्थक वाक्य
जिस वाक्य से किसी क्रिया के करने या होने की सूचना मिलती है उन्हें विधानार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) एक दिन बाद पूर्णिमा भी थी ।
२) सुबह का समय सैर के लिए अच्छा होता है ।
2) निषेधार्थक वाक्य
जिस वाक्य से किसी कार्य के निषेध या न होने का बोध होता है उन्हें निषेधार्थक (नकारात्मक)वाक्य कहते हैं। जैसे:-
१) यह सोने की कुल्हाडी तो मेरी है ही नहीं।
२) मनुष्य नाखूनों को बढने नहीं देगा ।
3) प्रश्नार्थक वाक्य
जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए, किसी से कोई बात पूछी जाए उन्हें प्रश्नार्थकवाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) क्या तुम खेलोगे?
२) तुम्हारा नाम क्या है?
4) विस्मयार्थक वाक्य
जिन वाक्यों से आश्चर्य याने विस्मय ,हर्ष शोक घृणा आदि भाव धर्म-कर्म हो उन्हें विस्मयार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) वाह ! क्या सुंदर मूर्ति है !
२) हाय ! अब क्या होगा !
5) आज्ञार्थक वाक्य
जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति का बोध होता है उन्हें आज्ञार्थक वाक्य कहते हैं ।
जैसे:-
१) आप चुप रहिए ।
२) आप जा सकते हैं ।
6) इच्छावाचक वाक्य
जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा आशा या आशीर्वाद व्यक्त हो ऐसे वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं ।
जैसे:-
१) नया साल मुबारक हो !
२) सब सकुशल लौटें ।
7) संदेहबोधक वाक्य
जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध होता है उन्हें संदेहबोधक वाक्य कहते हैं।
जैसे:-
१) शायद मैं घर ना रहूंँगा ।
२) वह शायद आप जाए ।
8) संकेतार्थक वाक्य
जिन वाक्यों में यदि......तो ,जो.....तो जैसे संकेतनुमा समुच्चय वाचक अव्ययों से जुड़े संकेत या ताकित मिलती है ऐसे वाक्य जिनमें संकेत आदि का बोध होता है उन्हें संकेतार्थक वाक्य कहते हैं।
जैसे:-
१) जब वर्षा होती है तब फसल अच्छी होती है ।
२) यदि तुम वहांँ होते तो झगड़ा न होता ।
कृति कार्य
वाक्य पहचानकर लिखें
१) अगर मुझे मालूम होता तो मैं इस झंझट में न पड़ता ।
२) हाय!यह कैसी भयकारक घटना है !
३) मनीषा दसवीं में नहीं पढती है।
४) भारत देश की संस्कृति प्राचीन है ।
५) तुम मेरी सगी बहन नहीं हो ।
६) तुम्हारे गांँव में रेल नहीं है ?
७) आज उमेश की परीक्षा खत्म हुई होगी ।
https://testmoz.com/q/2938888 इस लिंक पर जाइए और परीक्षा दीजिए ।
No comments:
Post a Comment