लिंग
शब्द के जिस रूप से यह ज्ञात होता है कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का उसे लिंग कहते हैं।
लिंग के प्रकार
1) पुल्लिंग
पुरुष जाति के शब्द पुल्लिंग
लड़का, मनुष्य, घोड़ा ,देश
नित्य पुल्लिंग शब्द
जैसे:-
उल्लू , कीड़ा, तोता, खरगोश, कौआ, खटमल, पक्षी, भेड़िया, मच्छर, पशु
देशों के नाम प्राय: पुल्लिंग होते हैं।
उसी प्रकार
पर्वत ,अनाज ,पेड़ ,धातु ,ग्रह ,वार ,
मास ,समुद्र ,बहुमूल्य पदार्थों ,तेल ।
आदि पुल्लिंग में होते हैं ।
लेकिन कुछ अपवादों को छोड़ कर ।
2) स्त्रीलिंग
स्त्री जाति के शब्द स्त्रीलिंग कहलाते हैं।
लड़की, देवी ,घोड़ी ,गायिका
नित्य स्त्रीलिंग शब्द
जैसे:-
सन्तान, सवारी, मछली, मक्खी, मकड़ी, मैना, लोमड़ी, गिलहरी, कोयल, भेड़, बुलबुल
ई कारांत शब्द प्राय: स्त्रीलिंग में होते हैं ।
नदी ,रोटी ,टोपी ,उदासी ,बोली ,लेखनी पोथी ।
भाषाओं के नाम , लिपियों के नाम , तिथियों के नाम, स्त्रीलिंग में होते हैं ।
संदर्भानुसार उभयलिंगी शब्द
राजदूत आया ।
राजदूत आयी ।
डॉक्टर मंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अध्यक्ष मैनेजर
आ जोड़ने से लिंग परिवर्तन
अनुज अनुजा
आचार्य आचार्या
छात्र छात्रा
बाल बाला
भवदीय भवदीया
ई प्रत्यय के योग से
देव देवी
पहाड़ पहाड़ी
घोड़ा घोड़ी
दास दासी
इया प्रत्यय जोड़कर
कुत्ता कुतिया
चूहा चुहिया
डिब्बा। डिबिया
नी जोड़ने से
ऊंट ऊंटनी
जाट जाटनी
भील भीलनी
इनी जोड़ने से
अभिमानी अभिमानिनी
एकाकी एकाकिनी
तपस्वी तपस्विनी
आनी प्रत्यय जोड़कर
इंद्र इंद्रानी
चौधरी चौधरानी
जेठ जेठानी
भव भवानी
अक को इका करने से
अध्यापक अध्यापिका
गायक गायिका
दर्शक दर्शिका
पुस्तक पुस्तिका
भिन्न शब्दों वाले लिंग युग्म
अभिनेता अभिनेत्री
कवि कवयित्री
गाय बैल
नर नारी /मादा
पुत्र पतोहू (पुत्र बधू)
भाई भावज बहन
कृतिकार्य
अपने प्रत्येक पाठ में आए पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्द छांँटकर लिखिए ।
शब्द के जिस रूप से यह ज्ञात होता है कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का उसे लिंग कहते हैं।
लिंग के प्रकार
1) पुल्लिंग
पुरुष जाति के शब्द पुल्लिंग
लड़का, मनुष्य, घोड़ा ,देश
नित्य पुल्लिंग शब्द
जैसे:-
उल्लू , कीड़ा, तोता, खरगोश, कौआ, खटमल, पक्षी, भेड़िया, मच्छर, पशु
देशों के नाम प्राय: पुल्लिंग होते हैं।
उसी प्रकार
पर्वत ,अनाज ,पेड़ ,धातु ,ग्रह ,वार ,
मास ,समुद्र ,बहुमूल्य पदार्थों ,तेल ।
आदि पुल्लिंग में होते हैं ।
लेकिन कुछ अपवादों को छोड़ कर ।
2) स्त्रीलिंग
स्त्री जाति के शब्द स्त्रीलिंग कहलाते हैं।
लड़की, देवी ,घोड़ी ,गायिका
नित्य स्त्रीलिंग शब्द
जैसे:-
सन्तान, सवारी, मछली, मक्खी, मकड़ी, मैना, लोमड़ी, गिलहरी, कोयल, भेड़, बुलबुल
ई कारांत शब्द प्राय: स्त्रीलिंग में होते हैं ।
नदी ,रोटी ,टोपी ,उदासी ,बोली ,लेखनी पोथी ।
भाषाओं के नाम , लिपियों के नाम , तिथियों के नाम, स्त्रीलिंग में होते हैं ।
संदर्भानुसार उभयलिंगी शब्द
राजदूत आया ।
राजदूत आयी ।
डॉक्टर मंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अध्यक्ष मैनेजर
आ जोड़ने से लिंग परिवर्तन
अनुज अनुजा
आचार्य आचार्या
छात्र छात्रा
बाल बाला
भवदीय भवदीया
ई प्रत्यय के योग से
देव देवी
पहाड़ पहाड़ी
घोड़ा घोड़ी
दास दासी
इया प्रत्यय जोड़कर
कुत्ता कुतिया
चूहा चुहिया
डिब्बा। डिबिया
नी जोड़ने से
ऊंट ऊंटनी
जाट जाटनी
भील भीलनी
इनी जोड़ने से
अभिमानी अभिमानिनी
एकाकी एकाकिनी
तपस्वी तपस्विनी
आनी प्रत्यय जोड़कर
इंद्र इंद्रानी
चौधरी चौधरानी
जेठ जेठानी
भव भवानी
अक को इका करने से
अध्यापक अध्यापिका
गायक गायिका
दर्शक दर्शिका
पुस्तक पुस्तिका
भिन्न शब्दों वाले लिंग युग्म
अभिनेता अभिनेत्री
कवि कवयित्री
गाय बैल
नर नारी /मादा
पुत्र पतोहू (पुत्र बधू)
भाई भावज बहन
कृतिकार्य
अपने प्रत्येक पाठ में आए पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्द छांँटकर लिखिए ।
No comments:
Post a Comment