कक्षा दसवीं -काल परिवर्तन एक वाक्य वर्तमानकाल, भूतकाल और भविष्यकाल में कैसे परिवर्तित किया जाता है उसे देखते है।
छात्राें व्याकरण के लिए नई कापी कीजिए ।
(1) वर्तमानकाल
1) साहिल स्कूल में पढ़ता है। (सामान्य वर्तमानकाल)
2) साहिल स्कूल में पढ़ रहा है ।(अपूर्ण वर्तमानकाल)
3) साहिल स्कूल में पढ़ा है। (पूर्ण वर्तमानकाल)
(२) भूतकाल
1) साहिल स्कूल में पढ़ा ।(सामान्य भूतकाल )
2) साहिल स्कूल में पढ़ रहा था (अपूर्ण भूतकाल )
3) साहिल स्कूल में पढ़ा था ।(पूर्ण भूतकाल)
(३) भविष्य काल
1) साहिल स्कूल में पढेगा। ( सामान्य भविष्यकाल )
कृतिकार्य
मैंने कुछ उदाहरण करके दिखाए हैं।
1) अल्फिया सुबह जल्दी उठती है ।(सामान्य वर्तमानकाल)
2) अल्फिया सुबह जल्दी उठी ।(सामान्य भूतकाल)
3) अल्फिया सुबह जल्दी उठ रही थी ।(अपूर्ण भूतकाल)
4) अल्फिया सुबह जल्दी उठी थी ।(पूर्ण भूतकाल )
निचे दिए हुए वाक्य हल करते समय ऊपर दिए गए वाक्य जरुर पढें।
प्रश्न : निम्नलिखित वाक्यों का सूचनाओं के अनुसार काल- परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए ।
1 शाहिद पीछे की ओर मुडता है । ( सामान्य भविष्यकाल )
2) रहमान लक्ष्मी को मारता है । (पूर्ण वर्तमानकाल)
3) विदा का क्षण आ गया । ( सामान्य भविष्यकाल )
4) ठीक ग्यारह बजे प्रधानमंत्री बाहर आते है ।(सामान्य भूतकाल)
5) मोनाली उसकी ओर देखती है । (अपूर्ण वर्तमानकाल)
https://testmoz.com/q/2826477 इस लिंक पर जाकर कसौटी दिजीए ।
छात्राें व्याकरण के लिए नई कापी कीजिए ।
(1) वर्तमानकाल
1) साहिल स्कूल में पढ़ता है। (सामान्य वर्तमानकाल)
2) साहिल स्कूल में पढ़ रहा है ।(अपूर्ण वर्तमानकाल)
3) साहिल स्कूल में पढ़ा है। (पूर्ण वर्तमानकाल)
(२) भूतकाल
1) साहिल स्कूल में पढ़ा ।(सामान्य भूतकाल )
2) साहिल स्कूल में पढ़ रहा था (अपूर्ण भूतकाल )
3) साहिल स्कूल में पढ़ा था ।(पूर्ण भूतकाल)
(३) भविष्य काल
1) साहिल स्कूल में पढेगा। ( सामान्य भविष्यकाल )
कृतिकार्य
मैंने कुछ उदाहरण करके दिखाए हैं।
1) अल्फिया सुबह जल्दी उठती है ।(सामान्य वर्तमानकाल)
2) अल्फिया सुबह जल्दी उठी ।(सामान्य भूतकाल)
3) अल्फिया सुबह जल्दी उठ रही थी ।(अपूर्ण भूतकाल)
4) अल्फिया सुबह जल्दी उठी थी ।(पूर्ण भूतकाल )
निचे दिए हुए वाक्य हल करते समय ऊपर दिए गए वाक्य जरुर पढें।
प्रश्न : निम्नलिखित वाक्यों का सूचनाओं के अनुसार काल- परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए ।
1 शाहिद पीछे की ओर मुडता है । ( सामान्य भविष्यकाल )
2) रहमान लक्ष्मी को मारता है । (पूर्ण वर्तमानकाल)
3) विदा का क्षण आ गया । ( सामान्य भविष्यकाल )
4) ठीक ग्यारह बजे प्रधानमंत्री बाहर आते है ।(सामान्य भूतकाल)
5) मोनाली उसकी ओर देखती है । (अपूर्ण वर्तमानकाल)
https://testmoz.com/q/2826477 इस लिंक पर जाकर कसौटी दिजीए ।
Very nice sir
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete