वाक्य शुद्धीकरण
व्याकरण
तीन अशुद्ध वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों में आयी दो अशुद्धियां निकाल कर वाक्य फिर से शुद्ध लिखकर शुद्ध शब्दों को रेखांकित करना है ।
वाक्य रचना में अनेक कारणों से अशुद्धियां होती हैं ।जैसे
पदक्रम , वाक्य रचना,कर्ता, विशेषण,क्रिया,कारक लिंग वचन या वर्तनी की अशुद्धियों के कारण वाक्य अशुद्ध लिखे जाते हैं।
कुछ उदाहरण
1) मेरे को पुस्तक दो ।
उत्तर:- मुझे पुस्तक दो।
2) मेरा लक्ष केवल विद्या प्राप्ति होगी।
उत्तर:- मेरा लक्ष्य केवल विद्या प्राप्ति होगा ।
3) कक्षा में प्रत्येक छात्रों की उपस्थितीता अनिवार्य है।
उत्तर:- कक्षा में प्रत्येक छात्र की उपस्थिति अनिवार्य है ।
4) बच्चों से गुस्सा न करो ।
उत्तर:- बच्चों पर गुस्सा न करो ।
5) हत्त्यारे को मृत्युदंड का सजा मिलेगी ।
उत्तर:- हत्यारे को मृत्युदंड की सजा मिलेगी।
6) अध्यापक ने घर गया और सोया ।
उत्तर:- अध्यापक घर गया और सो गया ।
7) ये पंक्तीयां पंचवटी से ली गई है।
उत्तर:- यह पंक्तियांँ पंचवटी से ली गई हैं ।
8) इतनी रात गई आप कहां थे ?
उत्तर:- इतनी रात गए आप कहांँ थे ?
9) मुझे बीस रुपया चाहिए।
उत्तर:- मुझे बीस रुपये चाहिए।
10) लता कितनी मधुर गाती है ।
उत्तर:- लता कितना मधुर गाती है ।
कृति कार्य
पाठ में से किए गए अशुद्ध वाक्यों को आप को सुधार कर लिखना हैं ।
1) सरकार अब ज्यादा चिनी लेने वालों पर टैक्स लगाएगा ।
2) यही की शादी तय करने में खुबसुर्ति का हिस्सा कितना होना चाहिए ।
3) पिछले महिने में इसका आंखें दुखने लगी थी ।
4) थोड़ा और बैठा रहो उमा !
5) अपने मेरा इज्जत उतारने के लिए मुझे यहां बुलाया थी ?
6) मुझे अपना इज्जत और अपनी मान का खयाल तो है ।
7) आपके लाढले बेटे की रीढ़ की हड् डी भी है या नहीं ।
8) दोनो बाहर चला जाते हैं।
9) वे गाते-गाते एक साथ रुक जाता हैं ।
10) यह जी तस्वीर टंगी हुआ है कुत्ते वाला इसी ने बनाई है।
व्याकरण
तीन अशुद्ध वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों में आयी दो अशुद्धियां निकाल कर वाक्य फिर से शुद्ध लिखकर शुद्ध शब्दों को रेखांकित करना है ।
वाक्य रचना में अनेक कारणों से अशुद्धियां होती हैं ।जैसे
पदक्रम , वाक्य रचना,कर्ता, विशेषण,क्रिया,कारक लिंग वचन या वर्तनी की अशुद्धियों के कारण वाक्य अशुद्ध लिखे जाते हैं।
कुछ उदाहरण
1) मेरे को पुस्तक दो ।
उत्तर:- मुझे पुस्तक दो।
2) मेरा लक्ष केवल विद्या प्राप्ति होगी।
उत्तर:- मेरा लक्ष्य केवल विद्या प्राप्ति होगा ।
3) कक्षा में प्रत्येक छात्रों की उपस्थितीता अनिवार्य है।
उत्तर:- कक्षा में प्रत्येक छात्र की उपस्थिति अनिवार्य है ।
4) बच्चों से गुस्सा न करो ।
उत्तर:- बच्चों पर गुस्सा न करो ।
5) हत्त्यारे को मृत्युदंड का सजा मिलेगी ।
उत्तर:- हत्यारे को मृत्युदंड की सजा मिलेगी।
6) अध्यापक ने घर गया और सोया ।
उत्तर:- अध्यापक घर गया और सो गया ।
7) ये पंक्तीयां पंचवटी से ली गई है।
उत्तर:- यह पंक्तियांँ पंचवटी से ली गई हैं ।
8) इतनी रात गई आप कहां थे ?
उत्तर:- इतनी रात गए आप कहांँ थे ?
9) मुझे बीस रुपया चाहिए।
उत्तर:- मुझे बीस रुपये चाहिए।
10) लता कितनी मधुर गाती है ।
उत्तर:- लता कितना मधुर गाती है ।
कृति कार्य
पाठ में से किए गए अशुद्ध वाक्यों को आप को सुधार कर लिखना हैं ।
1) सरकार अब ज्यादा चिनी लेने वालों पर टैक्स लगाएगा ।
2) यही की शादी तय करने में खुबसुर्ति का हिस्सा कितना होना चाहिए ।
3) पिछले महिने में इसका आंखें दुखने लगी थी ।
4) थोड़ा और बैठा रहो उमा !
5) अपने मेरा इज्जत उतारने के लिए मुझे यहां बुलाया थी ?
6) मुझे अपना इज्जत और अपनी मान का खयाल तो है ।
7) आपके लाढले बेटे की रीढ़ की हड् डी भी है या नहीं ।
8) दोनो बाहर चला जाते हैं।
9) वे गाते-गाते एक साथ रुक जाता हैं ।
10) यह जी तस्वीर टंगी हुआ है कुत्ते वाला इसी ने बनाई है।
https://testmoz.com/q/2898258 इस लिंक पर जाकर परीक्षा दिजीए ।
No comments:
Post a Comment