सहायक क्रिया
दो वाक्यो में से किसी भी एक वाक्य में से सहायक क्रिया को पहचान कर उसका मूल रूप लिखना है ।
जो क्रिया मुख्य क्रियाओं की सहायता करती हैं , उस क्रिया को सहायक क्रिया कहा जाता है ।
जैसे:-
1.गाय को चारा देना चाहिए ।
देना ( मुख्य क्रिया )
चाहिए ( सहायक क्रिया )
उदाहरण :-
1) टैक्सी सडक पर तेजी से दौड पडी ।
उत्तर:- पडी - पडना ।
2) करामत लक्ष्मी को सडक पर ले आया ।
उत्तर:- आया - आना ।
3) बच्चे रेत का घर बनाने में जुट गए ।
उत्तर:- गए - जाना ।
4) लक्ष्मी को बेच दो ।
उत्तर:- दो - देना ।
5) बच्चे कुर्सी - मेज पर चढकर खेलने लगे ।
उत्तर:- लगे - लगना ।
स्वाध्याय एवं कृतिकार्य
सहायक क्रियाएंँ पहचान कर उनका मूल रूप लिखिए ।
1) इन्हें मरीज से हमदर्दी नहीं होती ।
2) मैं चुपचाप पडा रहूंँगा ।
3) बच्चे खेलने लगे ।
4) ऐसे में एक दिन टैक्सी कमरे के सामने आकर रुकी ।
5) एक आदमी आते ही मेरी छाती पर सिर रखकर औंधा पड रोने लगा ।
6) हाय ! तुम्हें क्या हो गया ?
7) मैं गलत कमरे में आ गया था ।
8) कहकर वह चला गया ।
9) वही रोने की आवाज मुझे पडोस से सुनाई पडी ।
10) करीबी मित्र समझकर टैक्सीवाले को पैसे दे दिए ।
दो वाक्यो में से किसी भी एक वाक्य में से सहायक क्रिया को पहचान कर उसका मूल रूप लिखना है ।
जो क्रिया मुख्य क्रियाओं की सहायता करती हैं , उस क्रिया को सहायक क्रिया कहा जाता है ।
जैसे:-
1.गाय को चारा देना चाहिए ।
देना ( मुख्य क्रिया )
चाहिए ( सहायक क्रिया )
उदाहरण :-
1) टैक्सी सडक पर तेजी से दौड पडी ।
उत्तर:- पडी - पडना ।
2) करामत लक्ष्मी को सडक पर ले आया ।
उत्तर:- आया - आना ।
3) बच्चे रेत का घर बनाने में जुट गए ।
उत्तर:- गए - जाना ।
4) लक्ष्मी को बेच दो ।
उत्तर:- दो - देना ।
5) बच्चे कुर्सी - मेज पर चढकर खेलने लगे ।
उत्तर:- लगे - लगना ।
स्वाध्याय एवं कृतिकार्य
सहायक क्रियाएंँ पहचान कर उनका मूल रूप लिखिए ।
1) इन्हें मरीज से हमदर्दी नहीं होती ।
2) मैं चुपचाप पडा रहूंँगा ।
3) बच्चे खेलने लगे ।
4) ऐसे में एक दिन टैक्सी कमरे के सामने आकर रुकी ।
5) एक आदमी आते ही मेरी छाती पर सिर रखकर औंधा पड रोने लगा ।
6) हाय ! तुम्हें क्या हो गया ?
7) मैं गलत कमरे में आ गया था ।
8) कहकर वह चला गया ।
9) वही रोने की आवाज मुझे पडोस से सुनाई पडी ।
10) करीबी मित्र समझकर टैक्सीवाले को पैसे दे दिए ।
https://testmoz.com/q/2917512 इस लिंक पर जाकर परीक्षा दीजिए ।
No comments:
Post a Comment